Dhanbad : धनबाद में रथयात्रा की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस्कॉन की ओर से 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. इस अवसर पर 27 से 29 जून तक गोल्फ ग्राउंड में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा. यह जानकारी इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष प्रेमदास ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. तीन दिनों में लगभग एक लाख भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. गोल्फ ग्राउंड में पुरी के गुंडिचा मंदिर की तर्ज पर विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है, जहां भगवान जगन्नाथ विश्राम करेंगे.
मेले के दौरान हर दिन हरिनाम संकीर्तन, भक्ति संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रेमदास ने बताया कि आईआईटी-आईएसएम के छात्र न केवल रथयात्रा की तैयारियों में भाग ले रहे हैं बल्कि, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भी शामिल होंगे. इस बार प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक देवकीनंदन जी महाराज मुंबई से पधार रहे हैं. वे तीनों दिन कथा वाचन करेंगे. उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है. इसे आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने आधुनिक हाइड्रोलिक तकनीक से बनाया है. रथ का गुंबद 30 फीट तक ऊपर उठाया जा सकता है और यह रिमोट कंट्रोल से संचालित होगा.
Leave a Comment