Dhanbad : बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा बगान काली मंदिर के समीप स्थित कोयला व्यवसायी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है. यहां राजेंद्र सिंह उर्फ जिंदा सिंह के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए.
पूरा परिवार घर बंद कर गया था रांची
जानकारी के अनुसार, जिन्दा सिंह पूरे परिवार के साथ रांची गए थे. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने परिवार को दी. जिसके बाद सभी धनबाद लौटे और मामले की शिकायत पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.
महिलाएं लौटेंगी तभी चोरी किए गए आभूषणों का आकलन संभव
घटना के संबंध में कारोबारी के पुत्र रमित सिंह ने बताया कि घर बंद कर पूरा परिवार रांची गया हुआ है. पड़ोसियों से सूचना मिली कि आवास का ताला टूटा है. सूचना मिलने के बाद जब मैं घर पहुंचा तो पाया कि कमरे से करीब 90 हजार रुपये नगद और लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के आभूषण गायब हैं. उन्होंने कहा कि जब तक घर की महिलाएं वापस नहीं लौटतीं, तब तक चोरी किए गए आभूषणों का पूरा आकलन संभव नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment