Dhanbad : लोक आस्था का महापर्व छठ जहां पूरा शहर भक्ति और उल्लास में डूबा था. वहीं झरिया के बोर्रागढ़ इलाके में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिए.

यह घटना उस वक्त घटी जब मंगलवार की सुबह श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर गए थे. पहली घटना बोर्रागढ़ निवासी प्रवीण कुमार सिंह के घर में घटी. चोरों ने मुख्य दरवाजा को तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे लगभग एक लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण के साथ कीमती सामान चुरा लिए.
वहीं, दूसरी घटना पास के रहने वाले अमरजीत सिंह के घर की है. यहां भी चोरों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी छठ पूजा संपन्न होने के बाद पीड़ित परिवार को मिली.
पीड़ित परिवार जब घर लौटे तो दरवाजे टूटे और कमरों का सामान बिखरा देखा. यह देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पास के थाना को दी.
जानकारी मिलते ही बोर्रागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और घटना की जांच में जुट गए. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.



Leave a Comment