Search

पलामू : 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में भाई-बहन की मौत, दंपती घायल

Palamu : जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलकेडिया गांव में दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में सगे भाई बहन की मौत हो गई. वहीं, एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

 

मृतकों की पहचान शहर थाना अंतर्गत निमिया की रहने वाली सत्यवती देवी तथा लेस्लीगंज के सोंस गांव के रहने वाले रूप हेमंत कुमार के रूप में की गई है. दोनों आपस में भाई-बहन थे.

 

जानकारी के अनुसार हेमंत अपनी बहन सत्यवती देवी को लेकर छठ के समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान कमलकेडिया गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तरहसी निवासी लाडले हसन और उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था. छठ की खुशियां इस दर्दनाक हादसे से मातम में बदल गईं. हादसे के वक्त पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह उस मार्ग से गुजर रहे थे. उन्होंने तुरंत रुककर घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp