Dhanbad : झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. मौके पर झारखंड आंदोलन के प्रखर आंदोलनकारी दिशोम गुरु शिबू सोरेन, राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व नारायण दास को श्रद्धांजलि दी गई. आंदोलनकारी नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष और त्याग की मिसाल है. आने वाली पीढ़ियों को हमेशा उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी. जेएमएम नेता रमेश टुडू ने गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया. आदिवासियों को अपनी आवाज बुलंद करना सिखाया. समारोह में आंदोलनकारियों ने दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व नारायण दास के योगदान को भी याद किया और गहरा शोक व्यक्त किया. मौके पर झारखंड आंदोलन से जुड़े लोग व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment