Dhanbad : झारखंड में छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिलने के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. राज्य और केंद्र सरकार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. झारखंड विधानसभा में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने केंद्र सरकार पर छात्रवृत्ति की राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाया था. इसके बाद अब झामुमो छात्र मोर्चा भी सड़कों पर उतर आया है. मोर्चा ने सोमवार को धनबाद में केंद्र सरकार के खिलाफ चुल्लू भर पानी यात्रा निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस यात्रा में छात्र मोर्चा के नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
मोर्चा के नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार लगातार छात्रों के हित में काम कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा समय पर राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसका सीधा असर गरीब और जरूरतमंद छात्रों पर पड़ रहा है. उन्हें पढ़ाई जारी रखने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर झारखंड सरकार को बदनाम कर रही. एक सोची-समझी साजिश के तहत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द केंद्र सरकार छात्रवृत्ति की लंबित राशि जारी नहीं करती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment