Search

धनबाद : एसटी मांग को लेकर कुड़मियों की महारैली 2 दिसंबर को, तैयारी तेज

  • बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की बैठक में रणनीति पर हुआ विचार-विमर्श

Dhanbad : बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति धनबाद जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को 8 लेन रोड स्थित बिनोद बिहारी महतो चौक के समीप आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की. इस बैठक में आगामी 2 दिसंबर को प्रस्तावित महारैली की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुड़मी जनजाति समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने की मांग को लेकर महारैली का आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जाएगा. वक्ताओं ने कहा कि इस रैली में दो लाख से अधिक कुड़मी समाज के लोग शामिल होंगे.

 

मंटू महतो ने कहा कि कुड़मी समाज लंबे समय से अपने हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है. अब यह संघर्ष निर्णायक चरण में है. उन्होंने कहा कि कुड़मी जनजाति को एसटी सूची में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए समाज एकजुट है.

 

उन्होंने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए धनबाद सहित आसपास के जिलों में लगातार बैठकें की जा रही हैं. इसके अलावा 11 जनवरी को रांची में भी एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी जिसमें पूरे राज्य से प्रतिनिधि शामिल होंगे.

 

वहीं, समिति के सदस्यों ने कहा कि यदि सरकार ने समाज की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो दिल्ली में भी बृहत आंदोलन किया जाएगा. बैठक में बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति के कई पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे. सभी ने रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp