Search

रामगढ़ : डीसी की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक

Ramgarh : शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

 

बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद एवं अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल रामगढ़ अंतरा झा के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य को अस्पताल प्रबंधन समिति की पूर्व में हुई बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी गई जिसके उपरांत उनके द्वारा बैठक के एजेंडा की विस्तृत जानकारी दी गई.

 

अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान सदर अस्पताल रामगढ़ के मेन गेट पर कैटल ट्रैप लगाने, अस्पताल में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने, स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में मुस्कान अंतर्गत ऑक्सीजन पाइपलाइन का कार्य किए जाने, आकस्मिक विभाग में 6 व्हील चेयर एवं 6 स्ट्रेचर उपलब्ध कराने, दवाओं के क्रय, सिकल सेल एनीमिया कंफर्मेटरी टेस्ट के लिए मशीन एवं कीट क्रैय करने, अस्पताल में कूड़ेदान लगाने, ब्लड बैंक में विभिन्न उपकरण लगाए जाने सहित अस्पताल में विभिन्न मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई.

 

इस संबंध में उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वास्थ्य पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp