Dhanbad : लॉ कॉलेज, धनबाद के प्रोफेसर मनीष कुमार का शनिवार की सुबह निधन हो गया. एक महीने पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए.
नावाडीह निवासी प्रो. मनीष कुमार के निधन की खबर से कॉलेज परिसर, अधिवक्ता समुदाय और छात्रों में शोक की लहर है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पाठक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मनीष कुमार न केवल एक प्रतिभाशाली शिक्षक थे, बल्कि छात्रों के सच्चे मार्गदर्शक भी थे. उनकी कमी को पूरा कर पाना असंभव होगा.
वहीं प्रो. मनीष के शिष्य व युवा अधिवक्ता भास्कर सुमन व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कहा कि गुरुजी का जाना जीवन की सबसे बड़ी क्षति है. वे हमलोगों को किताबों से आगे बढ़कर जीवन जीने की सीख देते थे. उनका योगदान अमूल्य है. उनके द्वारा दी गई शिक्षा और विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा बनी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment