Search

धनबाद : डालसा का विधिक जागरुकता शिविर, SHG ग्रुप की महिलाओं को 30 लाख का चेक मिला

Dhanbad : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा), धनबाद द्वारा शनिवार को बलियापुर प्रखंड सभागार में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

 

इस अवसर पर जिला जज विकेश ने कहा कि डालसा का उद्देश्य समाज के हर वर्ग विशेषकर गरीब, वंचित एवं महिलाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता और त्वरित न्याय उपलब्ध कराना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने कानूनी अधिकारों के प्रति सजग रहें और किसी भी कानूनी समस्या में डालसा की मदद लें.

 

उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी जागरूकता ही सामाजिक सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है. डालसा हर उस व्यक्ति के साथ है जिसे न्याय की आवश्यकता है. 

 

बंदियों के अधिकारों पर विशेष जानकारी

चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल डॉ कुमार विमलेंदु ने कारागारों में बंद बंदियों के संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जेल में रहने वाले व्यक्ति भी मौलिक अधिकारों के हकदार हैं और उन्हें न्याय पाने का समान अवसर दिया जाता है.

 

महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का संदेश

शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास एवं अंचल अधिकारी मुरारी नायक ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान जेएसएलपीएस के माध्यम से एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं के बीच 30 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया.

 

साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और आबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के बीच भी योजनाओं का वितरण किया गया.

 

मौके पर प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, डालसा सहायक सौरभ सरकार, सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयल, शैलेंद्र झा, अधिकार मित्र नवीन कुमार, एजाज अहमद, जगदीप रजक, उमाशंकर मंडल, संतोष सिंह, आनंद चक्रवर्ती, काजल कुमारी, राजू प्रमाणिक, कविता कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में समाजसेवी विजय रजक, जेएसएलपीएस सखी मंडल की महिलाएं, सेविकाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp