Dhanbad : धनबाद के हीरापुर के झारखंड मैदान भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल निर्माण व सजावट में मिट्टी के घड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां सत्यम शिवम् सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा इस वर्ष भव्यता और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में उत्सव की विस्तृत रूपरेखा साझा की.
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष का थीम-आधारित पंडाल का निर्माण मिट्टी के लाखों घड़ों से किया जा रहा है. बंगाल के कारीगर कई महीनों से दिन-रात मेहनत कर पंडाल को आकार दे रहे हैं. वहीं, चंदननगर (बंगाल) से आए कलाकारों के सहयोग से सृष्टि पाल के नेतृत्व में आकर्षक विद्युत सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
तीन दिन बंटेगा भोग
पंडाल परिसर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पेयजल, शौचालय सहित अन्य जरूरी सुविधाएं रहेंगी. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अभय सुंदरी स्कूल परिसर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था होगी. हर साल की तरह सप्तमी, अष्टमी और नवमी को भोग वितरण किया जाएगा. नवमी पर विशेष भोग घर-घर जाकर दिया जाएगा.
महाषष्ठी को खुलेगा पंडाल का पट
श्रद्धालुओं के लिए पंडाल का पट महाषष्ठी को खोल दिया जाएगा. पंडाल का उद्घाटन महाषष्ठी को शाम 7:30 बजे विधायक राज सिन्हा व एसडीओ राजेश कुमार संयुक्त रूप से करेंगे. जबकि मेला का उद्घाटन विकास रंजन (पप्पू सिंह) करेंगे.
विसर्जन शोभायात्रा में परंपरा व आधुनिकता का संगम
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार प्रतिमा विसर्जन भी खास होगा. 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम दिखाई देगा. 20 स्कूटी पर सवार 40 युवतियां (दुर्गा वाहिनी) बिकानेरी साफा और हाथों में ध्वज थामे शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगी. 30 महिलाएं लाल पाड़ की सफेद साड़ी में धुनुची लेकर नृत्य करेंगी. बंगाल के कलाकार कृष्ण-राधा की झांकी, सखियों और मोर की टोली के साथ शोभा बढ़ाएंगे. बंगाल से आमंत्रित ढाक पार्टी अपनी पारंपरिक थाप से वातावरण को भक्तिमय बनाएगी. प्रेसवार्ता में अध्यक्ष मनोज मालाकार, सचिव उमेश यादव, प्रेस प्रभारी विकास साव सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment