Dhanbad : धनबाद शहर के टाउन हॉल में शुक्रवार से जादूगर सिकंदर का जादू शो शुरू होगा. यह जानकारी जादूगर सिकंदर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी. बताया कि भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में जादू एक महान ललित कला है, जिसका तंत्र-मंत्र से कोई संबंध नहीं है. वे धनबाद में पहली बार अपनी प्रस्तुतियों के साथ आए हैं. शो का उद्घाटन शुक्रवार शाम 7 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा, डीडीसी सादत अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा व एसडीओ राजेश कुमार उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने बताया कि शो की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शो में कई नए प्रयोग दर्शकों को चौंकाने वाले होंगे. बरमूडा ट्रायएंगल इफेक्ट जिसमें अद्भुत जादू से रोमांच, रहस्य और नवीनता का संगम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोलकाता व रांची में शो की सफलता के बाद धनबाद को अगला पड़ाव चुना है. शो के दौरान वह जादू के माध्यम से सामाजिक संदेश भी देने का प्रयास करेंगे. रोजाना दो शो शाम 4 बजे और 7 बजे से होंगे. रविवार व अवकाश के दिनों में अतिरिक्त शो दोपहर 1 बजे से होगा. हॉल पर ही टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment