- एसएसपी बोले-असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई
Dhanbad : धनबाद पुलिस ने गुरुवार की देर रात अड्डाबाजी, नशाखोरी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. एएसपी प्रभात कुमार के निर्देशा पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की गई.
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चौक-चौराहों, पार्कों, सार्वजनिक स्थलों और सुनसान इलाकों में जाकर जांच अभियान चलाया और अवैध जमावड़ा, नशाखोरी और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल 117 लोगों को हिरासत में लिया.
अभियान के दौरान वाहनों की भी सघन जांच की गई और बिना कारण देर रात घूमने वालों से पूछताछ की गई. अभियान के दौरान कई थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षक मौजूद रहे और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई.
फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में एसएसपी ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी, अवैध जमावड़ा या असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस करे और समाज में शांति व अनुशासन का माहौल बना रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment