Ranchi : रांची पुलिस और राहुल दूबे गैंग के बीच मुठभेड़ के बाद एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जांच की.
सुबह-सुबह हुई पुलिस और राहुल दूबे गैंग के बीच मुठभेड़
बता दें कि रांची जिले के रातु से खलारी जाने वाले रोड में शुक्रवार की सुबह पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में पकड़ लिया गया है. इसके अलावा दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ा है. मौके से हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है.
एसएसपी को मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रांची के एसएसपी राकेश रंजन को गोपनीय सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ सदस्य खलारी क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस की टीम जैसे ही रातु से खलारी जाने वाले रोड में अपराधियों को घेरने की कोशिश की, बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी.
दो अपराधी घायल, हथियार का जखीरा जब्त
इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गोलीबारी चलती रही. पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो अपराधियों को गोली लगी और वे घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस ने मौके से तलाशी के दौरान भारी संख्या में अत्याधुनिक हथियार और गोला बरामद किया है.
इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी
इस मुठभेड़ के बाद आसपास के पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाई जा रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके. पुलिस फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंग की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment