Search

धनबादः माइनिंग टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, कुजामा व केओसीपी कोल डंप में 7 ट्रक जब्त, 1 लाख वसूला फाइन

Dhanbad : धनबाद जिले में कोयला, बालू के अवैध खनन व परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स लगातार अभियान चला रही है. एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स और माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने कुजामा व केओसीपी कोल डंप में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान करीब 50 वाहनों के कागजातों की जांच की गई. कई गाड़ियों के कागजात अधूरे पाए गए. जिसमें 7 ट्रक को नियम उल्लंघन के मामले में सीज कर तीसरा थाना लाया गया. उनसे लगभग 1 लाख रुपये का ऑनलाइन जुर्माना भी वसूला गया.

डीटीओ दिवाकर सी. द्विवेदी ने बताया कि जांच में कई वाहनों के कागजात में गड़बड़ियां पाई गईं.सात वाहनों के इंश्योरेंस, टैक्स, फिटनेस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं थे. इन वाहनों को सीज कर थाना भेजा गया है. कागजात सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे. छापेमारी में झरिया सीओ मनोज सिंह, तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार समेत टास्क फोर्स के अन्य अधिकारी शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp