पूरी दुनिया को सौर ऊर्जा से संचालित पावर प्लांट की जरूरतः संजीव सरदार
Jadugora : पोटका प्रखण्ड के डोमजुडी में स्थापित 15 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन शुक्रवार को पोटका विधायक संजीव सरदार व टाटा पावर के सीईओ वासुदेव हांसदा ने किया. समारोह में प्रोजेक्ट चीफ एमएस रहमान व जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास भी मौजूद थे. करीब 72 एकड़ में लगा यह सोलर पावर प्लांट संभवतः झारखंड का पहला सौर ऊर्जा से संचालित पावर प्लांट है. इसके निर्माण पर करीब 75 करोड़ रुपए लागत आई है.
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मौजूदा हालात में पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सोलर पावर प्लांट के लिए प्रोत्साहित कर रही है. प्लांट लगाने वालों को सरकार अनुदान राशि भी दे रही है. विधायक ने कहा कि इस पावर प्लांट से क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद है. उन्होंने कंपनी प्रबंधन से पावर प्लांट को जोड़ने वाली कीचड़मय सड़क का निर्माण करने, गांव में हाईमास्ट लाइट लगाने व पानी के लिए डीप बोरिंग कराने की मांग की.
ज्ञात हो कि जमशेदपुर के जोजो बेड़ा स्थित टाटा पावर ने 2011 में जादूगोड़ा के डोमजूडी गांव में पावर प्लांट लगाने के लिए 72 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था. अब जाकर यह योजना पूरी हुई है. सोलर पावर प्लांट लगानें में प्रति मेगावाट 5 करोड़ रुपए खर्च बताया जा रहा है. यहां से उत्पादित बिजली से कंपनी प्रतिमाह पांच लाख रुपए कमाएगी.
बिजली की मांग पूरी करने के लिए सोलर प्लांट जरूरीः सीईओ
समारोह को संबोधित करते हुए टाटा पावर के सीईओ वासुदेव हांसदा ने कहा कि सोलर पावर प्लांट लगाने में काफी चुनौतियां हैं. लेकिन देश में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सोलर पावर प्लांट जरूरी है. इसे देखते हुए ही 15 मेगावाट का यह सोलर पावर प्लांट कंपनी का एक छोटा सा प्रयास है. कंपनी फिलहाल 40 प्रतिशत बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा के जरिये कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment