Dhanbad : झरिया प्रखंड क्षेत्र के डिगवाडीह विद्युत सबस्टेशन परिसर में सोमवार को स्थानीय लोगों ने बिजली समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भकपा माले के बैनर तले लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सबस्टेशन प्रबंधक को सौंपा. माले नेता सबूर गोराई ने आरोप लगाया कि डिगवाडीह सबस्टेशन में घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिससे बिजली उपभोक्ताओं में भारी रोष है. समय पर बिजली बिल जमा करने के बावजूद उपभोक्ताओं को एकमुश्त भारी भरकम बिल थमा दिया जाता है.
उन्होंने मांग की कि नुनूडीह बस्ती में खुले और नंगे तारों को हटाकर केबल बॉक्स लगाया जाए. ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. बीपीएल कनेक्शनधारियों को मीटर रीडिंग के आधार पर सही बिल दिया जाए और गलत बिलों को तुरंत दुरुस्त किया जाए. यही नहीं क्षेत्र में लगाए जा रहे बिजली पोलों की भी तत्काल जांच कराई जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन सभी मांगों पर ठोस पहल नहीं की गई, तो माले उग्र आंदोलन करेगा.
इसके अलावा बीसीसीएल क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर लोड-नॉर्थ क्षेत्र के डीजी सबस्टेशन को भी ज्ञापन सौंपा गया. माले नेताओं ने बीसीसीएल कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति तत्काल दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की स्थिति जर्जर हो चुकी है और ओवरलोड के कारण लगातार परेशानी हो रही है. उन्होंने मांग की कि कॉलोनी में सुचारू बिजली व्यवस्था के लिए प्रथम और द्वितीय पाली में विद्युत सुपरवाइजर, दो बिजली मिस्त्री, हेल्पर तथा सीढ़ी की तत्काल व्यवस्था की जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment