Ranchi : फ्लोरेंस पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सत्र 2022–26 से 2024–28 के छात्रों ने आज रांची विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय भवन में तालाबंदी कर दी. छात्रों का आरोप है कि उनका शैक्षणिक सत्र करीब डेढ़ साल से लेट चल रहा है और पिछले दो वर्षों में केवल एक ही सेमेस्टर की परीक्षा हो पाई है.
छात्रों ने बताया कि उन्होंने कई बार कॉलेज प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक अपनी समस्याएं रखीं, लेकिन हर बार उन्हें एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर टाल दिया गया.
कॉलेज प्रशासन ने मामला विश्वविद्यालय के हाथ में बताया, वहीं विश्वविद्यालय ने इसे कॉलेज का विषय कहकर पल्ला झाड़ लिया. इस आपसी खींचतान के बीच छात्रों का अकादमिक करियर प्रभावित होता जा रहा है.
लगातार प्रयासों के बावजूद समाधान न मिलने पर छात्रों ने AJSU छात्र संघ से मदद की मांग की. इसके बाद AJSU छात्र संघ छात्रों के साथ विश्वविद्यालय परिसर पहुंचा. जब किसी भी जिम्मेदार अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी तो छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य भवन, जहां कुलपति का कार्यालय है, वहां तालाबंदी कर दी.
तालाबंदी के बाद कुलपति और परीक्षा नियंत्रक छात्रों से मिलने पहुंचे. छात्रों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार केवल मौखिक आश्वासन स्वीकार नहीं किया जाएगा, बल्कि लिखित में यह दिया जाए कि परीक्षाएं जल्द कराई जाएंगी. छात्रों ने कहा कि लिखित मांग पूरी होने के बाद ही तालाबंदी समाप्त की जाएगी.
छात्रों का आरोप है कि रांची विश्वविद्यालय उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन वादा कर भी सत्र को सुचारू रूप से नहीं चलाता और जल्द से जल्द परीक्षाएं नहीं लेता है, तो छात्र आगे और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment