Search

धनबाद : SNMMCH में महिला का छिपकर वीडियो बनाने वाले को भीड़ ने पीटा, पुलिस को सौंपा

Dhanbad :  शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (SNMMCH) में महिला का छिपकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान गोविंदपर के विनोदपुर निवासी अजीत राम (40 वर्ष) के रूप में हुई है.

 

घटना के अनुसार, आरोपी शुक्रवार की शाम अस्पताल पहुंचा और स्त्री रोग विभाग के शौचालय में घुसकर मोबाइल फोन से महिला का वीडियो बनाने लगा. महिला की नजर मोबाइल के कैमरे पर पड़ी तो उसने शोर मचाया.

 

महिला की आवाज सुनकर पास लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा. होमगार्ड जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे भीड़ से बचाकर अस्पताल की आरक्षी चौकी तक पहुंचाया और सरायढेला पुलिस को जानकारी दी. 

 

सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल से पीड़ित महिला का वीडियो और कई अन्य महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी लंबे समय से ऐसी गतिविधियों में लिप्त था.

 

पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, कपड़े और बाइक जब्त कर लिए हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेल या सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए करता था या नहीं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp