Dhanbad : बीसीसीएल की भौरा 4-ए पैच कोलियरी में मंगलवार को एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान संतोष मांझी के रूप में हुई. वह भौरा जहाजटांड़ बस्ती का रहनेवाला था. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने बीसीसीएल तथा आउटसोर्सिंग कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मृतक के भाई नागेश्वर मांझी ने बताया कि बीसीसीएल ने उनके परिवार की 4 एकड़ 42 डिसमिल जमीन कोयला उत्खनन के लिए अधिग्रहित की थी. लेकिन बदले में उन्हें मात्र 11 डिसमिल जमीन का पैसा ही मिला. जमीन लेते समय बीसीसीएल ने संतोष मांझी को नौकरी और मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. इसे लेकर संतोष रोजाना अपनी जमीन पर चल रहे उत्खनन कार्य को देखने जाया करता था. मंगलवार को भी वह जमीन पर पहुंचा था. कुछ देर बाद ही उसकी लाश मिली.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यदि खदान के चारों ओर तार से घेराबंदी हुई रहती, तो ऐसी घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है. ग्रामीणों ने बीसीसीएल से मांग की है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. घटना की सूचना मिलते ही भौरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment