Search

धनबादः रामकनाली भू-धंसान हादसे में मरांडी ने सरकार को घेरा, मुआवजा व पुनर्वास की मांग

Dhanbad : कतरास के रामकनाली मुंडाधौड़ा स्थित खदान क्षेत्र में हुई भीषण भू-धंसान की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में कई घर जमींदोज हो गए. वहीं, मजदूरों को लेकर जा रही सर्विस वैन 400 फीट गहरी खदान में जा गिरी, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को घटना स्थल का दौरा करा किया. उन्होंने खदान हादसे को गंभीर लापरवाही का नतीजा बताया. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार की उदासीनता और लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों का पुनर्वास नहीं हो पाया है.


मरांडी ने कहा कि सरकार को तुरंत वैकल्पिक जमीन चिह्नित कर यहां के लोगों को सुरक्षित जगह बसाना चाहिए. बीसीसीएल प्रबंधन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पहले से खोदी गई खदानों में लगातार बारूद से ब्लास्टिंग कर जमीन को खोखला बना दिया गया है, जिसके चलते बार-बार भू-धसान की घटनाएं सामने आती रहती हैं.


विधायक शरद महतो ने की ठोस पुनर्वास योजना की मांग


स्थानीय विधायक शरद महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृत मजदूरों के परिजनों को उचित मुआवजा व प्रभावित परिवारों के लिए ठोस पुनर्वास योजना बनाने की मांग की. कहा कि यहां के लोग पीढ़ियों से रह रहे हैं लेकिन अब तक इनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द पुनर्वास की ठोस योजना बनाकर इसे लागू किया जाए. ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो.

 

हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp