Search

धनबादः मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया मुफ्त एचपीवी वैक्सीनेशन कैंप

Dhanbad : महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच सरायढेला शाखा और रोटरी क्लब ने संयुक्त रूप से एक अभियान की शुरुआत की है. ‘अबकी बार कैंसर पर वार’ मुहिम के तहत धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित बालाजी मेडिकल सेंटर में नि:शुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में दर्जनों युवतियों व महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन दी गई. आयोजकों ने बताया कि झारखंड में इस बीमारी के प्रति जागरूकता की भारी कमी है. इसी को देखते हुए यह पहल शुरू की गई है.

मारवाड़ी युवा मंच सरायढेला शाखा के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाला ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की अनदेखी अब भी समाज में एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. सर्वाइकल कैंसर समय पर जांच और वैक्सीनेशन से रोका जा सकता है. लेकिन, जानकारी के अभाव में कई महिलाएं इसकी चपेट में आ जाती हैं. हमारी कोशिश है कि हर घर तक सही जानकारी और इलाज पहुंचे. वहीं, रोटरी क्लब सरायढेला के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ एक दिन की मुहिम नहीं है. आने वाले दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में भी इसी तरह के जागरूकता अभियान और वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे. 

Follow us on WhatsApp