Dhanbad : धनबाद के डीसी आदित्य रंजन ने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर व कृषि यंत्र वितरण योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए कृषकों, महिला एवं सहायता समूहों तथा अन्य पात्र लाभुकों को अनुदान पर ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों के वितरण के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत 22 बड़े ट्रैक्टर, 11 छोटे ट्रैक्टर के वितरण प्रस्तावों को समिति ने स्वीकृति प्रदान की. वहीं कृषि यंत्र वितरण योजना के तहत 150 पंपसेट, सोलर पंप सेट, पावर टीलर समेत अन्य यंत्रों के लिए योग्य लाभुकों के आवेदन स्वीकृत किए गए.
डीसी ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के लक्ष्य के अनुरूप एक भी पात्र लाभुक योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए. सम्बंधित पदाधिकारी लाभुकों की पहचान और प्रक्रियात्मक सहायता सुनिश्चित करें. उन्होंने जेएसएलपीएस के जिला प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) को निर्देश दिया कि महिला समूहों के बीच जागरूकता और आवेदन प्रक्रिया को तेज करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें. बैठक में भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला उद्यान पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.