Search

धनबादः टुंडी के प्रवासी मजदूर की महाराष्ट्र में मौत, शव पहुंचते ही फूटा ग्रामीणों का गुस्सा; सड़क जाम

Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया गांव निवासी मजदूर जगरनाथ बाउरी की महाराष्ट्र में मौत हो गई. जगरनाथ का शव शुक्रवार को गांव लाया गया. शव पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और परिजनों के साथ गोविंदपुर-गिरिडीह सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे.


परिजनों ने बताया कि टुंडी और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार का अवसर न होने के कारण अधिकतर ग्रामीण दूसरे राज्यों में काम के लिए पलायन करते हैं. जगरनाथ भी इसी वजह से महाराष्ट्र गया था, जहां चार दिन पहले उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि रोजगार की कमी के कारण लोग मजबूरी में बाहर जाते हैं और हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो जाती है. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

 

सूचना मिलने पर टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, थाना प्रभारी उमाशंकर व सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा और मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp