Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र के पुराना स्टेशन यार्ड के समीप शुक्रवार की देर रात शरारती तत्वों ने एक जनरल दुकान और होटल में आग लगा दी, जिससे दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. दुकान के स्टाफ से शनिवार की सुबह सूचना मिलने के बाद पीड़ित दुकानदार रेखा देवी और दिलीप भगत मौके पर पहुंचे तो देखा दुकान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है. इसके बाद घटना की जानकारी धनसार थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
इस संबंध में पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में नशेड़ियों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया था. शायद विरोध का बदला लेने के लिए ही किसी ने दुकान में आग लगा दी. वहीं पति दिलीप भगत ने बताया कि उनकी दो दुकानें थीं. एक जनरल स्टोर, जिसे उनकी पत्नी और बेटी मिलकर चलाती थीं. वहीं दूसरी एक छोटा होटल थी, जिसे वे स्वयं संचालित करते थे. कहा कि इस अगलगी की घटना में दोनों दुकानों के जलने से करीब 5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
दिलीप भगत ने कहा कि इस दुकान से ही परिवार की रोजी-रोटी चलती थी. दुकान जल जाने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जिला प्रशासन से अपील की है कि सरकारी योजनाओं के तहत उन्हें मदद दी जाए, ताकि वे इस आर्थिक संकट से उबर सकें. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment