Search

धनबादः जल स्रोतों के संरक्षण को नीति आयोग के मिशन निदेशक ने की समीक्षा बैठक

Dhanbad : नीति आयोग के मिशन निदेशक आनंद शेखर धनबाद पहुंचे. डीसी आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उनका स्वागत किया. इस अवसर पर मिशन निदेशक ने धनबाद जिले में जल स्रोतों के संरक्षण व पुनरुद्धार से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. विशेष रूप से आकांक्षी प्रखंड गोविंदपुर में चल रहे कार्यों का गहन अवलोकन किया. समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल एवं महिला कल्याण, आधारभूत संरचना, डिजिटल गांव जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई.

मिशन निदेशक ने डीसी से कहा कि लंबित योजनाओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आकांक्षी प्रखंड फेलो की नियुक्ति के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.बैठक में एडीएम (सप्लाई) जियाउल अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश बाउरी, गोविंदपुर बीडीओ जाहिर आलम व डीएमएफटी टीम के सदस्य मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp