Dhanbad : धनबाद शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कें जर्जर स्थिति में हैं. निर्माण कार्य लंबे समय से लंबित रहने से नाराज भाजपा विधायक राज सिन्हा नगर निगम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उनका धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. विकास कार्यों में हो रही देरी व प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ शुरू किए गए इस आंदोलन को अब पार्टी नेतृत्व का भी समर्थन मिलने लगा है. विधायक के समर्थन में बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल धरना में शामिल हुआ. प्रतिनिधिमंडल में निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम सिन्हा शामिल थे.
तीनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धनबाद की जनता वर्षों से जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रही है. सरकार छह साल से ACB जांच का हवाला देकर सड़क निर्माण को ठंडे बस्ते में डालती आ रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के छह वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन न तो जांच पूरी हुई, न ही सड़कों का निर्माण हुआ. विधायक राज सिन्हा ने कई बार सदन में मुद्दा उठाया, पर सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.अमर बाउरी व अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि भाजपा जनता से जुड़े मुद्दों पर हमेशा से मजबूती से खड़ी रही है. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक धरातल पर काम शुरू नहीं होता.
SIR के मुद्दे पर लोकसभा के बाहर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की चर्चा करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि विपक्ष शुरू से ही बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को अपना वोट बैंक मानता रहा है. इसी वोट बैंक के प्रभावित होने के डर से विपक्ष SIR का विरोध कर रहा है.विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जब तक धनबाद की सड़कों के निर्माण कार्य की समयबद्ध शुरुआत नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment