ACB से NOC लेकर सड़कों की तुरंत मरम्मत शुरू करने का मिला आश्वासन
Dhanbad : धनबाद शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर विधायक राज सिन्हा का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार की शाम नगर आयुक्त के लिखित आश्वासन के बाद स्थगित हो गया. इस मुद्दे पर प्रशासन की उदासीनता से नाराज विधायक सोमवार की सुबह से नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे थे. नगर आयुक्त रविराज शर्मा और विधायक के बीच हुई वार्ता में दो प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी. नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि ACB जांच के दायरे में आने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए ACB से जल्द से जल्द NOC प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं, जो सड़कें ACB जांच से बाहर हैं उनकी मरम्मत कार्य का शिलान्यास बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धरना समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि स्थगित किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आश्वासन पर अमल नहीं हुआ, तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा. कहा कि सड़कों और विकास कार्यों का यह पूरा मुद्दा 5 दिसंबर से आरंभ होने वाले विधानसभा सत्र में भी जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. गौरतलब है कि शहर की खराब सड़कों और ठप पड़े विकास कार्यों के विरोध में विधायक सोमवार सुबह से धरना पर बैठे थे, जो करीब 30 घंटे तक जारी रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment