Dhanbad : झारखंड के पूर्व मंत्री व राजद को प्रदेश महासचिव सत्यानंद भोक्ता बुधवार को धनबाद में थे. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पहले महंगाई को चरम पर पहुंचाया और अब बिहार चुनाव को देखते हुए जीएसटी में कटौती कर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है. भोक्ता धनबाद के नावाडीह में शोरूम का उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2014 से पहले यूपीए सरकार में डीजल 52 रुपये, पेट्रोल 58 रुपये और एलपीजी गैस 400 रुपये था. लेकिन भाजपा के 11 वर्षों के शासन में डीजल, पेट्रोल, गैस से लेकर रोजमर्रा की हर वस्तु महंगी हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव की लहर है और भाजपा ने बीते 20 वर्षों में जो कुकर्म किए हैं वह जनता के लिए जहर साबित होंगे. उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना ऐतिहासिक है. यह राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण कदम है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment