Dhanbad : राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय के आदेश के आलोक में कुलियों व सहायकों की स्थिति की त्वरित जांच कराने की मांग की है. इस संबंध में मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को धनबाद के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने पिछले 19 जून को सभी प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को पत्र जारी कर कुलियों की स्थिति की जांच कर सुझाव मांगे थे. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी जांच प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
संगठन ने डीआरएम से तत्काल जांच शुरू करने की मांग की. ताकि कुलियों की आजीविका और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. मोर्चा के सदस्य राहुल कुमार ने कहा कि पत्र में कुलियों से जुड़ी 9 सूत्री मांगों पर सुझाव मांगे गए हैं. कुलियों को वर्ष 2008 की तरह रेलवे में समायोजन की मांग मुख्य है. साथ ही बीमा, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं सुनिश्चित करने, परिवारजनों को रेलवे कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य सुविधा और बच्चों को शैक्षिक लाभ देने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर पिछले आठ माह से देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसदों और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए हैं. संसद में भी मुद्दा उठा है. बावजूद इसके जांच प्रक्रिया शुरू न होना चिंताजनक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment