Dhanbad : देशभर के डाक कर्मचारियों के अधिकारों और कल्याण को लेकर एक बड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन धनबाद में आयोजित होने जा रहा है. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, पोस्टमैन एवं एमटीएस की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय बैठक 7 और 8 सितंबर को द मिस्टिक गार्डन, आठ लेन बाईपास में होगी.इस सम्मेलन में पूरे देश से डाक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. यह जानकारी सोमवार को झारखंड परिमंडल, रांची के सर्कल सचिव रवि रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी.
उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य डाक कर्मचारियों के सामने आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना, श्रम नीतियों की समीक्षा करना और संघ की भविष्य की रणनीति तय करना है. उन्होंने कहा कि यह बैठक डाक कर्मियों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यहां देशभर से आए प्रतिनिधि अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे, जिससे संगठन और मजबूत होगा.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्घाटन रविवार सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि के रूप में एनएफपीआई के जनरल सेक्रेटरी जनार्दन मजूमदार, झारखंड राज्य अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव, निरसा विधायक अरूप चटर्जी और सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर करेंगे.
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे.यह सम्मेलन डाक कर्मचारियों के हितों की रक्षा, उनके अधिकारों की सुरक्षा और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. साथ ही इससे संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment