Search

हाथी को जूठा पानी पिलाने पर ट्रोल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो हुआ वायरल

Lagatar desk : एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को दर्शकों से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच फिल्म के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर एक हाथी को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सिद्धार्थ को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा

 


क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा सेट पर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वह हाथ में एक गिलास लिए पहले खुद उससे पानी पीते हैं और फिर उसी गिलास से एक हाथी को पानी पिलाते हैं. इस दौरान वह मजाकिया अंदाज़ में चियर्स कहते हैं और हाथी को गुड गर्ल भी बुलाते हैं.हालांकि, ये वीडियो कई यूज़र्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. उनका कहना है कि सिद्धार्थ ने हाथी को जूठा पानी पिलाकर गणपति बप्पा का अपमान किया है.

धार्मिक भावनाएं हुईं आहत

भारत में हाथी को अक्सर भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है. इसी कारण कई यूज़र्स ने इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया. एक यूजर ने लिखा,हाथी गणपति का स्वरूप होता है, इसे जूठा पानी कैसे पिला सकते होवहीं, एक अन्य ने गुस्से में लिखा,ये बहुत ही असम्मानजनक हरकत है. एक बड़े स्टार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.कुछ ने इसे ‘अज्ञानता का प्रदर्शन’ कहा, तो कई ने सिद्धार्थ को संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी.


'परम सुंदरी' की बॉक्स ऑफिस पर स्थिति

29 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘परम सुंदरी’ को वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने अब तक कुल 26.95 करोड़ की कमाई कर ली है.

ओपनिंग डे: 7.25 करोड़

शनिवार: 9 करोड़

रविवार: 10.45 करोड़

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, संजय कपूर, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp