Dhanbad : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को 5 झारखंड बटालियन एनसीसी, धनबाद की ओर से रैली और सफाई अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर्नल के. आर. सिंह ने किया.
कैडेट्स ने दिया जिम्मेदारी का संदेश
एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकर आम लोगों से अपील की कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है. हाथों में तख्तियां और नारों के साथ कैडेट्स ने स्वच्छता का महत्व बताया. इसके बाद स्टेशन रोड और आसपास के इलाकों में स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई कर लोगों को प्रेरित किया.

युवाओं से मिलेगी प्रेरणा : कर्नल सिंह
इस अवसर पर कर्नल के. आर. सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है. जब लोग देखेंगे कि युवा स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई कर रहे हैं तो निश्चित ही उन्हें भी प्रेरणा मिलेगी और अभियान का संदेश तेजी से फैलेगा.
स्वच्छ भारत अभियान की विरासत
एनसीसी सार्जेंट तुंबा कुमारी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती पर की थी. इसका उद्देश्य केवल साफ-सफाई नहीं बल्कि स्वच्छता को जनआंदोलन बनाना है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एनसीसी कैडेट्स ने अभियान में भाग लिया और लोगों से अपने घर व आसपास का इलाका साफ-सुथरा रखने की अपील की.
तुंबा ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स की यह पहल धनबाद की सड़कों और मोहल्लों तक स्वच्छता का संदेश देगी. रैली और सफाई अभियान ने न केवल वातावरण को स्वच्छ किया, बल्कि नागरिकों को जिम्मेदारी का एहसास भी कराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment