Dhanbad : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी की छात्राओं (बालिका कैडेट्स) ने बुधवार को दनबाद शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा गोल्फ ग्राउंड से शुरू हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी. यात्रा में शामिल करीब 80 एनसीसी छात्राओं ने अनुशासित फ्लैग मार्च करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया. तिरंगा यात्रा के दौरान कैडेट्स हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिये भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए आगे बढ़ती रहीं. देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल करते हुए बालिकाओं ने पूरे शहर को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया.
एनसीसी कैडेट्स ने लोगों से देश के संविधान, एकता व अखंडता की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की. यात्रा के दौरान सड़क किनारे मौजूद लोगों ने भी तालियों और नारों के साथ कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया.एनसीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन व राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करना है. ताकि वे भविष्य में देश की सेवा के लिए प्रेरित हो सकें. इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी, प्रशिक्षक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment