केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री पहुंचे धनबाद, विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप
Dhanbad : केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी शनिवार को धनबाद पहुंचे. वह यहां रेलवे के रोजगार मेले में भाग लेने आए थे. सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है. वहां की जनता एक बार फिर स्थिर और विकासशील सरकार को चुनेगी. बीते 20 वर्षों में बिहार का कायाकल्प हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं. जनता इसे समझती है और एनडीए को फिर बहुमत मिलेगा.
उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष पर भ्रम और भय फैलाने का आरोप लगाया. कहा कि विपक्ष सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर पहले भी इसी तरह का भ्रम फैलाने का प्रयास कर चुका है. उस समय भी लोगों को डिटेंशन सेंटर में डालने और देश से बाहर निकालने जैसी अफवाहें फैलाई गई थीं. अब फिर से वही रणनीति अपनाई जा रही है. लेकिन जनता इन साजिशों को समझ चुकी है और इसका जवाब चुनाव में देगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में किसी तीसरे मोर्चे की कोई भूमिका नहीं है.
Leave a Comment