Dhanbad : धनबाद के चर्चित निशा कुमारी हत्याकांड में कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने मुख्य आरोपी नीरज आनंद को आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सज़ा सुनाई है. अदालत ने उस पर 10,000 रुपए जुर्माना भी लगाया है.
अतिरिक्त लोक अभियोजक समित प्रकाश ने बताया कि यह सनसनीखेज हत्या 21 जनवरी 2024 को हुई थी. आरोपी नीरज आनंद ने धनबाद के बैंक मोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा में टाटा म्यूचुअल फंड कार्यालय के अंदर निशा कुमारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद नीरज को सरायढेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में कोर्ट ने कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज को महत्वपूर्ण साक्ष्य के तौर पर माना, जिसने दोषसिद्धि में अहम भूमिका निभाई.
मृतका निशा कुमारी के पति राहुल ने कोर्ट के फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें न्याय मिला है. हम कोर्ट के फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं. ज्ञात हो कि निशा कुमारी धनबाद के मनईटांड की रहने वाली थी. उसकी शादी वर्ष 2023 में राहुल से हुई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment