Dhanbad : धनबाद में बस ओनर एसोसिएशन की नई कमेटी बनने के बाद संगठन में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. एसोसिएशन के संरक्षक अरुण सिंह व दिलीप सिंह ने सोमवार को धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थाने दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह के बेटे अनीस सिंह ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. वहीं, अनीस सिंह ने मंगलवार को बरटांड बस स्टैंड में प्रेसवार्ता कर इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा कि मेरे पिता मोहन सिंह और अरुण सिंह के बीच पार्टनरशिप को लेकर पुराना विवाद है. उसी मामले को बस ओनर एसोसिएशन की नई कमेटी से जोड़कर अरुण सिंह, संजय सिंह और दिलीप सिंह जान-बूझकर राजनीतिक रंग दे रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दो दिन पहले उनके काउंटर पर उनके भाई पर हमला कर नकदी और सोने की चेन छीन ली गई. व्यक्तिगत विवाद को एसोसिएशन की राजनीति में घसीटना गलत है.संगठन की एकता और गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment