Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने गुरुवार को एसएसपी प्रभात कुमार के साथ शहर के गया पुल अंडरपास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रमिक चौक से गया पुल अंडरपास, अंडरपास से नया बाजार जाने वाले मार्ग और श्रमिक चौक से स्टेशन वाले मार्ग का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद डीसी ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रथम चरण में अंडरपास में पेवर ब्लॉक बिछाए गए हैं, जिससे वाहनों का आवागमन आसान हुआ है और लोगों को जाम से राहत मिली है. हालांकि लगातार बारिश के कारण शेष कार्य प्रभावित हुआ है. बारिश थमते ही अंडरपास के प्रवेश व निकास द्वार को और बेहतर बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अंडरपास के पास ऑटो रिक्शा पार्किंग के लिए अलग लेन निर्धारित की है, जिससे यातायात सुगम हुआ है. अंडरपास में आसपास के नाले से पानी का रिसाव हो रहा है. इसे रोकने के लिए स्टेशन से गया पुल अंडरपास के दूसरे छोर तक नया नाला बनाया जाएगा. पानी का रिसाव बंद होने के बाद अंडरपास में डामर सड़क का निर्माण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान एसडीओ राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह व रेलवे के पदाधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment