Dhanbad : सामाजिक संस्था नेशनल मानवाधिकार ने लगातार हो रही बारिश के बीच सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों को राहत देने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की. संस्था ने धनबाद ट्रैफिक पुलिस के बीच रेनकोट का वितरण किया.
धनबाद थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिन-रात बारिश और धूप की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी निभाते हैं. ऐसे प्रयास न केवल उन्हें सुरक्षा देंगे , बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे.
वहीं संस्था के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि इससे पहले ट्रैफिक जवानों के बीच छाता भी वितरित किया गया था. आगे की योजना में पंखा लगे हेलमेट और पुलिस पोस्ट पर बड़े साइज के छाते उपलब्ध कराने की योजना है.
रेनकोट पाकर उपस्थित ट्रैफिक जवानों ने NGO का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास हमें सशक्त और संरक्षित महसूस कराते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment