Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नाइट गार्ड की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. गार्ड विजय पांडेय (50 वर्ष) का शव एनएच-19 की सर्विस लेन में पौडुकी गांव के पास औंधे मुंह पड़ा हुआ था. वह पौडुकी गांव का रहने वाला था. वह स्काईलार्क कंपनी में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत था.
जानकारी के अनुसार, गार्ड विजय पांडेय मंगलवार की रात करीब आठ बजे घर से ड्यूटी के लिए निकला था. बुधवार की सुबह उसका शव सड़क पर पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी बरवाअड्डा थाना को दी. बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
वहीं, विजय की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने स्काईलार्क कंपनी गेट के पास धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. वे मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कंपनी प्रबंधन ठोस आश्वासन नहीं देगा आंदोलन जारी रहेगा. समाचार लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता जारी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment