Search

धनबादः चिरकुंडा में छठ से पहले सफाई नहीं, हर तरफ कूड़े का अंबार

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ छठ व्रतियों में भारी आक्रोश है. नगर परिषद के लगभग सभी 21 वार्डों और मुख्य सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इससे नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

महापर्व छठ के बावजूद चिरकुंडा की सड़कें और गलियां गंदगी से पटी हुई हैं. जिन रास्तों से होकर छठव्रती अर्घ्य देने के लिए घाटों तक पहुंचेंगे, उन जगहों पर भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति नगर परिषद के स्वच्छता के दावों की पोल खोल रही है.

 

नगर परिषद फेल, सिर्फ कागजों पर सफाई


स्थानीय निवासी शत्रुघ्न कुमार व पूर्व पार्षद सुशील कुमार चंद्रवंशी ने नगर परिषद के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की सफाई के लिए अब तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. पूर्व पार्षद ने यह भी कहा कि नगर परिषद का वादा पूरी तरह फेल है. सफाई सिर्फ कागजों पर दिख रही है. जमीनी हकीकत कुछ और ही है.


कार्यपालक पदाधिकारी ने किया सफाई का दावा


चिरकुंडा नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. चिरकुंडा नदी घाट, सुंदर नगर घाट, हाउसिंग कॉलोनी तालाब और बुढ़िया खाद तालाब की साफ-सफाई की जा रही है. उन्होंने लाइट, पानी, बिजली की व्यवस्था और कचरे का उठाव निरंतर जारी है. हर वार्ड में गाड़ी भेजकर युद्धस्तर पर सफाई कराई जा रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp