Search

छठ पूजा से पहले रांची के बाजारों में रौनक, बढ़ी सूप-दउरा और फलों की मांग

Ranchi : आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी और 28 अक्टूबर तक चलेगी. लेकिन पर्व के एक दिन पहले रांची के बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है. पूजा सामग्री से लेकर फल-सब्जियों तक की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.छठ में उपयोग होने वाले सूप और दउरा की बिक्री तेज़ी से बढ़ रही है.इस बार इनकी कीमतों में भी इज़ाफा देखा जा रहा है.

 

सूप – 90 से 250 रुपये तक

दउरा – 150 से 700 रुपये तक

 

नहाय-खाय से पहले सब्ज़ी बाजारों में कद्दू की खूब बिक्री हुई है. कद्दू 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. इसके अलावा कच्ची हल्दी और मूली की भी मांग बढ़ी है  दोनों का दाम 40 रुपये किलो तक पहुंच गया है.छठ में व्रतियों द्वारा सूर्य देव को अर्घ्य देने में उपयोग होने वाले फलों की मांग सबसे अधिक रहती है. इस वजह से फलों के दामों में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.Uploaded Image

 Uploaded Image

 

अनारस (अनानास) – 90 से 100 रुपये प्रति पीस

सरिफा (सीताफल) – 100 रुपये किलो

अमरूद – 120 रुपये किलो

शकरकंद – 40 रुपये किलो

नारियल – 80 रुपये जोड़ा

गागल – 80 रुपये जोड़ा

केला घवाद – 300 से 600 तक 

आंवला – 40 रुपये किलो

 

लोगों का कहना है कि रविवार और सोमवार तक फलों और सब्ज़ीयों के दाम और भी बढ़ सकते हैं क्योंकि तब खरीदारी अपने चरम पर होगी. रांची के बाजारों में अभी से ही छठ गीतों की गूंज और खरीदारों की भीड़ त्योहार की रौनक को और बढ़ा रही है

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp