Dhanbad : झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान शनिवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में आवास बोर्ड की संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया व भविष्य की योजनाओं को लेकर अहम घोषणाएं कीं. कहा कि धनबाद में आवास बोर्ड के जितने भी फ्लैट तैयार हैं, उनका आवंटन अब लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. इसका उद्देश्य आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है. ताकि जरूरतमंद लोगों को बिना किसी भेदभाव के आवास मिल सके.
उन्होंने कहा कि बोर्ड की खाली पड़ी जमीनों के आवंटन को लेकर भी योजना बनाई गई है. लॉटरी और नीलामी के माध्यम से जमीन आवंटित की जाएगी. बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिन लोगों ने बोर्ड की जमीन या फ्लैटों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. नोटिस देने के बावजूद कब्जा नहीं छोड़ने वालों को बलपूर्वक हटाया जाएगा. उन्होंने जर्जर मकानों में रह रहे लोगों से अपील की कि वे जल्द ऐसे आवास खाली कर दें, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति से बचा जा सके.
अध्यक्ष ने कहा कि आवास बोर्ड का मुख्य लक्ष्य नए लोगों को बसाना और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. बोर्ड जल्द ही अपनी पुरानी और नई योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से काम करेगा. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए आवास आवंटन को लेकर भी बोर्ड गंभीरता से विचार कर रहा है.
जमशेदपुर और हजारीबाग के बाद धनबाद पहुंचे अध्यक्ष ने दिनभर बोर्ड की विभिन्न संपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर जमीन और भवनों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. इस अवसर पर आवास बोर्ड के सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment