Search

धनबादः मनरेगा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, गांधी व गरीब को मिटाना चाहती है भाजपा- राजेश ठाकुर

Dhanbad : मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस 5 जनवरी से पूरे झारखंड में धरना-प्रदर्शन करेगी. आंदोलन की शुरुआत राजधानी रांची स्थित बापू वाटिका से होगी. यह जानकारी शनिवार को धनबाद पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दी. हाउसिंग कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि एक ओर झारखंड सरकार पेसा कानून के माध्यम से गांव और ग्रामसभा को सशक्त करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार गांव, गरीब और गांधी को खत्म करने की नीति पर चल रही है.


राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा व आरएसएस को ‘ग’ शब्द यानी गांधी और गरीब से समस्या है. यही वजह है कि वे गांधी के नाम और गरीबों की योजनाओं को समाप्त करना चाहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा महात्मा गांधी के सिद्धांतों के खिलाफ है. जिन विचारों से महात्मा गांधी की हत्या हुई, वही सोच आज गांधी के विचारों की हत्या कर रही है. भाजपा गांधी के नाम और उनके आदर्शों को मिटाना चाहती है, जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा को पलायन रोकने और बेरोजगारी से लड़ने के एक मजबूत हथियार के रूप में देश को दिया था. ऐसे में पार्टी न तो मनरेगा के नाम से छेड़छाड़ होने देगी और न ही उसके स्वरूप से. यह गरीबों का अधिकार है और इस पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को रांची की बापू वाटिका से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा और राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पार्टी अपनी आपत्ति दर्ज कराएगी. यह आंदोलन आगामी लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp