Dhanbad : ओबीसी छात्रवृत्ति को लेकर एनएसयूआई ने आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है. शुक्रवार को आयोजित संगठनात्मक बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध में 10 जनवरी को राजभवन का घेराव किया जाएगा. एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव व झारखंड प्रदेश प्रभारी चुन्नू सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति बंद होने से झारखंड के हजारों छात्र-छात्राएं प्रभावित हैं. इस अन्याय के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा और अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने कहा कि यह आंदोलन आरपार की लड़ाई होगा. जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन से लेकर सड़क से सदन और दिल्ली तक संघर्ष किया जाएगा. प्रदेश उपाध्यक्ष संकेत सुमन ने कहा कि एनएसयूआई गरीब, पिछड़े और वंचित छात्रों की आवाज बनकर छात्रवृत्ति की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है और अधिकार मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर ओबीसी छात्रवृत्ति के मुद्दे पर संघर्ष तेज करने का भी संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment