Dhanbad : जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 स्थित गोपालगंज मोड़ पर शुक्रवार को एक लोहे की पाइपों से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में बोरागढ़ निवासी महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पाइपों की ढुलाई कर रहा था और गोपालगंज से निरसा की ओर जा रहा था. मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने संतुलन खो दिया जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया.
ट्रैक्टर पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पास के थाना को दी गई. सूचना मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) भेजा गया जहां चिकित्सकों ने महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया.
अन्य घायल मोहम्मद अजीज अंसारी, मोहम्मद सोनू अंसारी और मोहम्मद सफीक अंसारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई. हादसे के बाद सो क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा.
Leave a Comment