Dhanbad : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड के थलुआडीह और बेचकारडीह गांव में डायरिया फैल गया है. बीमारी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर हैं. उनका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है. उनका आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते गांव के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया. दूषित पानी पीने के कारण बीमारी फैल गई.
इस संबंध में स्थानीय निवासी जितेन मुर्मू ने बताया कि उनके टोले में कई लोग डायरिया से पीड़ित हैं. बीमारी के कारण उनके जीजा कालिदास की मौत हो गई. वहीं, रघुनाथपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप बास्की ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कल रात उन्हें गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दी. बीमारी से मृत व्यक्ति को परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. प्रदीप बास्की ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी को स्थिति से जब अवगत कराया तो अधिकारियों ने कहा कि जांच टीम गांव भेजी जा रही है और वे अपने स्तर से तथ्यों की जांच करेंगे. उन्होंने प्रशासन से गांव में तत्काल चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की.
धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. आलोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें अब तक घटना की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है. रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. वहीं पूर्वी टुंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी विकास कुमार राणा ने कहा कि पंचायत के सभी कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व गांव में वितरण किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment