Dhanbad : धनबाद जिले के हरिहरपुर, कोरकोट्टा व आसपास के क्षेत्रों में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बुधवार देर रात हुई छापेमारी में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए हैं. हरिहरपुर थाना के अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि एसएसपी के निर्देश पर तोपचांची इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
पकड़े गए युवकों ने पुलिस की पूछताछ ऑनलाइन गेमिंग के जरिए अवैध कमाई करने और लोगों को लालच देकर इस गतिविधि से जोड़ने की बात स्वीकार की. उनलोगों ने बताया कि गेमिंग से प्राप्त राशि विभिन्न बैंक खातों में डाली जाती थी जिसके बाद एक तय प्रतिशत के अनुसार गिरोह के सदस्यों के बीच बांटी जाती थी. छापेमारी में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े लेनदेन का रिकॉर्ड रखने वाले 6 रजिस्टर, 8 मोबाइल फोन, कई बैंक खातों से संबंधित कागजात बरामद किए हैं.गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार माथुरी, भरत यादव, सूरज यादव, राजू पांडेय, ऋषि कुमार व धीरज कुमार सिंह शामिल हैं.सभी को मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment