Search

धनबादः बरमसिया ओवरब्रिज से 15 दिनों में शुरू होगा छोटी गाड़ियों का परिचालन

डीसी-एसएसपी ने लिया मरम्मत कार्यों का जायजा


Dhanbad : धनबाद के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. हीरापुर से बरमसिया होकर बैंक मोड़ तक आवागमन का अहम मार्ग बरमसिया ओवरब्रिज पर अगले 15 दिनों में छोटी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने की संभावना है. डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली. डीसी ने मीडिया से बातचीत कहा कि फिलहाल गार्डवाल और सड़क की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है. 70-75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. निर्धारित समय सीमा के भीतर काम समाप्त हो इसके लिए विभागीय टीमें युद्धस्तर पर प्रयास कर रही हैं.


उन्होंने कहा पुल बंद रहने से बैंक मोड़ ओवरब्रिज और पॉलिटेक्निक रोड पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. ट्रैफिक लोड कम करने के लिए मरम्मत कार्य को वरीय अधिकारियों की निगरानी में तेजी से कराया जा रहा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि अगले 15 दिनों में छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाए. ट्रक और भारी वाहनों का परिचालन नए साल से संभव हो पाएगा. गौरतलब है कि बरमसिया ओवरब्रिज पर 5 नवंबर से आवागमन पूरी तरह बंद है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp