Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नए साल की सुबह में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सत्यम नगर स्थित धनबाद-बरवाअड्डा मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद कार बिजली के पोल से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 25 वर्षीय युवक रफीक अंसारी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

कार की टक्कर के बाद दूर जाकर गिरे दोनों लोग
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल युवक और महिला सड़क के किनारे बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच बरवाअड्डा की ओर से आ रही सफेद रंग की कार (संख्या JH10CW-2386) के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि सड़क किनारे खड़े लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क से कई फीट दूर जा गिरे, जिससे उन्हें सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.
मौके का फायदा उठाकर कार चालक फरार
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और वे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
हालांकि कार चालक ने मौके का फायदा उठाया और वहां से फरार हो गया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और उसे क्रेन की मदद से थाने ले जाया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और चालक की पहचान की जा रही है. लापरवाही से गाड़ी चलाने और लोगों की जान जोखिम में डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment